संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:-दिनांक-20/03/2024 को वादी के द्वारा साइबर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पी०एन०बी० खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कई ट्रांजेक्शन कर कुल- 5,26,075/ रूपये का अवैध निकासी कर लिया गया। इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या-48/24, दिनांक-20/03/2024, धारा- 379/419/420 भा०द०वि० एवं 66 (C)/66 (D) It Act. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से देखेते हुए उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साईबर थाना, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया। जिसमें साईबर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के गिरफ्तारी के लिए तकनीकी अनुसंधान किया गया। जिससे पता चला कि वादी का पैसा जिस खाते में ट्रांसफर किया गया है, वह खाता सेन्ट्रल बैंक ऑप इंडिया, गया का है। जिसके बाद उस संदिग्ध खाता के खाता धारक का KYC निकलवाया गया तो पता चला कि उक्त खाता के खाता धारक रोहतास जिला में शिवसागर थाना अन्तर्गत ग्राम सेमरी का रहने वाला है।उक्त गठित टीम के द्वारा दिनांक 20/07/2024 को आसूचना संकलन कर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मंगरू पासवान, पि० रामजी पासवान, सा० सेमरी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास को 01 पासबुक के साथ रोहतास जिला के शिवसागर थाना अन्तर्गत ग्राम सेमरी से गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पकड़ाये अभियुक्त से सख्ती से पुछताछ करने पर बताया गया कि ये 05-06 खाता खुलवाए है, जिसके बारे में इन्हे स्पष्ट याद नही है। खाता खुलवाने के बाद ये प्रति खाता 5,000/- रूपया लेकर ए०टी०एम० सहित साईबर अपराधी को बेच देते हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-
मंगरू पासवान, पि० रामजी पासवान, सा० सेमरी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास।
बरामद सामान :-
पासबुक-01
किसी भी तरह के साईबर अपराध का शिकार होने पर अविलम्ब 1930 या वेब पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर:-
पुलिस सहायता नम्बर: 112
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634