मनेंद्रगढ़ /एम सी बी/छत्तीसगढ़:- खबरें विस्तार से विद्यालायी शिक्षा के मानक केन्द्र सुप्रसिद्ध दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आज एक भव्य अलंकरण समारोह (इनवेस्टीचर सेरेमनी) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवीन सत्र 2024-25 हेतु विद्यालय छात्र परिषद के नवीनीकरण के लिए लोकतांत्रिक तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरी की गयी। चुनाव पश्चात विभिन्न पदों हेतु नॉमिनेटेड छात्र-छात्राओं में विजयी छात्र- छात्राओं को इस समारोह में विद्यालय के प्राचार्य डॉ० बसन्त कुमार तिवारी द्वारा उनके पद और सत्यनिष्ठता की शपथ दिलाई गई। जिसके मुख्य अतिथि रहे माननीय मंसूर अहमद जो मनेंद्रगढ़ पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश हैं। मुख्य अतिथि के साथ साथ विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट श्री रमेश चंद्र सिंह , विद्यालय के निदेशक व पूर्व न्यायमूर्ति श्री व्यंकटेश सिंह, निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉ० बसंत कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। विद्यालय के खेल प्रभारी श्री प्रेम कुमार वर्मा द्वारा प्राचार्य से मशाल एवं अनुमति लेकर परिषद के नवीन सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर में ही भव्य परेड किया गया। तत्पश्चात सभी परिषद सदस्यों को उनके पद का बैज तथा पदअनुरूप वस्त्र से उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा सुसज्जित किया गया। ये पल उपस्थित सभी सदस्यों के लिए रोमांचकारी थे।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मंसूर अहमद ने अपने संभाषण में छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व एक महान गुण है और साथ ही यह एक गंभीर जिम्मेदारी भी होती है। मैं उम्मीद करता हूं कि नवीन परिषद सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने आज के दिवस को विश्व शतरंज दिवस तथा विश्व कूद दिवस के तौर पर मनाये जाने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा की शाम 7:29 पर लोग एक साथ कूद कर धरती को हिलाने का प्रयास करें । इस भावना के साथ उन्होंने एकता में शक्ति का संदेश दिया। इसी क्रम में विद्यालय के चेयरमैन ने चयनित उम्मीदवारों को बधाइयां देते हुए कहा की छात्र जीवन में यह तीन स्तंभ होना अति आवश्यक है पहला उच्च विचार, दूसरा वाणी पर नियंत्रण, तीसरा लक्ष्य के प्रति सर्वदा अग्रसर रहना।
इसके बाद नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्य को क्रमशः उनके पदों की शपथ दिलाई गई- हेड बॉय-आदि अंश लाल, हेड गर्ल-समृद्धि अग्रवाल, खेल कप्तान-गुरजीत सिंह रैना,उप खेल कप्तान-नैतिक वर्मा, प्रीफेक्ट गर्ल-अवंतिका सिंह, प्रीफेक्ट बॉय- रचित गुप्ता, संस्कृतिक प्रमुख छात्र- सिमरत सिंह, मीडिया प्रबंधक समिति प्रमुख – ऋतु जैन, अनुशासन समिति प्रमुख -हरनीश सिंह चावला ने अपने पद एवं सत्यनिष्ठा की शपथ लिया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान तथा उप कप्तान का चुनाव भी किया गया था। जिसके अंतर्गत एडिशन सदन के कप्तान आयुषी राय तथा उप कप्तान लिजा दीवान, आर्यभट्ट सदन के कप्तान- अन्नपूर्णा गुप्ता तथा उपकप्तान-अर्चित दुजानिया , कालम सदन के कप्तान ईशाना शरीफ तथा उप कप्तान ईशान साहू, टैगोर सदन के कप्तान विधि मिंज तथा उप कप्तान ऋषि वर्मा चुने गए।
सामरोह में विभिन्न प्रकार के गीत संगीत तथा नृत्य का भी आयोजन किया गया। समारोह के आरंभ में ही अपने संभाषण में विद्यालय के प्राचार्य ने सभी नवनिर्वाचित परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि शिखर पर पहुंचना आसान है। परंतु शिखर पर पहुंच कर उसे बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी मिलकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे और अपने कार्यों से अन्य छात्र- छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं, अभिभावकगण और छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। गौरतलब है कि डी० डब्ल्यू० पी० एस० परिषद चुनाव हेतु व्यस्क मताधिकार छात्र- छात्राओं के वर्ग तृतीय में प्रवेश लेने पर ही पर ही प्राप्त होता है।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट