ATH NEWS 11:-उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सातवीं क्लास के स्टूडेंट ने अपने ही टीचर को इस कदर पीटा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया. अब मास्टर जी आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. उनकी हालत बेहद गंभीर है. मामला सोनवा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है. टीचर ने छात्र को क्लास में सबके सामने दो थप्पड़ मार दिए थे. यही बात छात्र को इतनी नागवार गुजरी कि उसने स्कूल खत्म होते ही टीचर की धुनाई कर डाली.
जानकारी के मुताबिक, ककंधू गांव के निवासी सुनील कुमार गुप्ता मोहरनिया गांव स्थित मनोहर लाल जवाहर लाल इंटर कॉलेज में टीचर हैं. गुरुवार को कक्षा 7 के छात्र फरमान अली को शिक्षक ने कुछ गलती करने पर दो थप्पड़ मार दिए. इस बात से नाराज होकर फरमान स्कूल खत्म होने के बाद टीचर का बाहर इंतजार करने लगा. टीचर सुनील जब अपने घर की तरफ जाने लगे तो फरमान ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.
इसके बाद वह रास्ते में दिकौली पुल के पास उसने टीचर पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया. शिक्षक बाइक समेत सड़क पर गिर गए. इसके बाद छात्र ने उन्हें लाठी से जमकर पीटा. वो उन्हें तब तक पीटता रहा, जब तक टीचर बेसुध नहीं हो गए. आसपास से निकल रहे लोगों ने किसी तरह दौड़कर शिक्षक की जान बचाई. छात्र मौके से फरार हो गया. शिक्षक को गंभीर हालत में इलाज के लिए बहराइच के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर का आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.मामला पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने छात्र को पकड़ा और उससे इस बारे में पूछा. छात्र फरमान ने बताया- सर ने मुझे क्लास में सबके सामने दो थप्पड़ मारे थे. मुझे यह पसंद नहीं आया. सबके सामने मेरी बेइज्जती हो गई थी. बस मैंने इसी बात का बदला टीचर से लिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.