सासाराम:-नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में ताबड़तोड़ कार्रवाई का निर्णय लेने से अभियंताओं से सहित संवेदकों में हड़कंप मच गया. शनिवार को मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने दो कनीय अभियंताओं को नगर निगम के कार्य से मुक्त करने का निर्णय लिया, तो वहीं यात्री शेड सहित करीब सात योजनाओं की जांच तदर्थ समिति और स्वतंत्र एजेंसी से कराने के साथ ही उसके भुगतान पर रोक लगाने का निर्णय लिया.
बैठक के संबंध में मेयर काजल कुमारी ने बताया कि शहर के वार्ड 41 के बसंतपुर व वार्ड 42 के दवनपुर में निर्माण के कुछ माह बाद ही सड़क टूटने लगी है. इसको लेकर नगर निगम की छवि खराब हो रही है. अभियंताओं ने अपना कार्य सही से नहीं किया, इसलिए कनीय अभियंता मनोहर कुमार व फहीम अनवर को कार्य से मुक्त करते हुए नगर निगम से हटाने का निर्णय सशक्त स्थायी समिति ने लिया है. मेयर ने कहा कि दोनों जेई अपने कार्य के प्रति लापरवाह पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि तदर्थ समिति के सदस्य प्रमोद कुमार मौर्या ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे बैठक में मंजूर कर लिया गया.
यात्री शेड सहित सात योजनाओं के भुगतान पर समिति ने लगाई रोक मेयर काजल कुमारी ने बताया कि बिना अनुमोदन के नगर आयुक्त द्वारा निर्गत योजना संख्या पांच से 11 तक की योजनाओं के विपत्र भुगतान पर सशक्त स्थायी समिति ने रोक लगाने का निर्णय लिया है. वहीं शहर में यात्री शेड निर्माण के लिए 11 जून 2018 को निर्गत कार्यादेश का कार्यारंभ जनवरी 2024 में किया गया. योजना के अवधी विस्तार के लिए अनुमोदन नहीं लिया गया और बिना अनुमोदन कार्य कराने, कोटेशन राशि अन्य नगर निकायों से अधिक होने सहित कई खामियां योजना में पायी गई हैं. जिसके आलोक में इस योजना की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने का निर्णय लिया गया है. एजेंसी के चयन के लिए आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही वार्ड 13 की दो योजनाएं और वार्ड 16 की एक योजना में अनियमितता पाई गई है, जिसकी जांच तदर्थ समिति के साथ-साथ किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने का निर्णय लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सशक्त स्थायी समिति के अनुमोदन लेने तक इसके भुगतान पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.