सासाराम:-कुदरा स्टेशन थर्ड लाइन का सिगनल केबल काटने के आरोप में आरपीएफ ने एक व्यक्ति को सकरी रेलवे पुल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संजय खरवार उम्र 23 वर्ष पिता राजबली खरवार निवासी सकरी वार्ड संख्या-09 थाना कुदरा जिला कैमूर के पास से आरपीएफ ने छह मीटर मजफर केबल व 12 मीटर जला हुआ केबल तार बरामद किया है. निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को एससीएनएल/डीडीयू से सूचना मिली कि कुदरा स्टेशन थर्ड लाइन का ट्रैक सर्किट देर शाम 07:15 बजे लाल हो गया है. सूचना पर कुदरा कैंपिंग ड्यूटी में तैनात स्टाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, तो पाया की जंपर केबल व एक नेगेटिव जंपर केबल किसी व्यक्ति द्वारा काटकर ले गया है, जिसे सिगनल विभाग ने न्यू केबुल लगाकर समय 08:08 बजे ठीक कर दिया. ठीक होने के बाद जैसे ही लोग स्टेशन पहुंचे. उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ट्रैक सर्किट समय 21:55 बजे पुनः फेल हो गया. सूचना पर कुदरा कैंपिंग स्टॉफ व सिगनल स्टॉफ तुरंत मौके पर पहुंचे, तो पाया कि लगाये गये दोनों केबल व एक नेगेटिव जंपर केबल फिर से कोई काटकर ले गया है, जिससे सिगनल लाल हो गया. फिर से इसे रात 10:25 बजे ठीक किया गया. आसपास छानबीन किया गया व एंबुश लगाया गया. लेकिन, अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इसके संबंध में एक संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट तैयार किया गया, जिसके आधार पर मामला सिगनल केबल चोरी का पाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम में मुकदमा धारा 3आरपी (यूपी) के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया. जांच की जिम्मेदारी सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार चौधरी को सौंपी गयी, जिसके जांच के क्रम में 18 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी, उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत की मदद से मामले का उद्भेदन करते हुए कुदरा स्थित सकरी नहर पर रेलवे सिगनल केबल जलाते हुए संजय खरवार को गिरफ्तार किया गया, जिसने रेल लाइन से केबल काटकर छिपाकर जला रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.