गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दिन गुरुवार को पतीला गांव स्थित कर्बला के समीप खेल मैदान में इंतजामिया कमिटी के तत्वधान में मुहर्रम पर्व के अवसर पर खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में पतीला पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी रशीद अंसारी युवा समाजसेवी कलाम अंसारी थे । जबकि विशिष्ट अतिथि गुड्डू खान थे खेल प्रदर्शन में खिलाड़ी की तीन टीम चमरही, आदर-सेमरी व कुरकुटा भाग लिया प्रत्येक टीम को आधा-आधा घंटे का समय दिया गया जहां शुरुवाती दौर चमरही की टीम ने खेल का प्रदर्शन किया जबकि मध्य दौर कुरकुटा की टीम व आखिरी में आदर-सेमरी की टीम ने खेल का प्रदर्शन किया खेल में विभिन्न करतब शामिल थे जिसमें लाठीबाजी ढाल परेड देश भक्ति झांकी सहित अन्य खेल का आकर्षक प्रदर्शन किया गया मंच का संचालन नसीमुद्दीन अंसारी ने किया वहीं कमिटी द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व कांडी थाना प्रभारी को अंगवस्त्र और दीवाल घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया प्रथम पुरस्कार चमरही टीम को 3100, सौ रुपया ,दूसरा पुरस्कार कुरकुटा टीम को 2100, सौ् रुपए ,तीसरा पुरस्कार सेमरी टीम को 1100,सौ रुपया देकर सम्मानित किया गया ।
मौके उपस्थित कमिटी के अध्यक्ष मोईनुद्दीन अंसारी, सचिव सदाम अंसारी, उपाध्यक्ष जिब्रील अंसारी, उपसचिव सैयद अंसारी, पूर्व बीडीसी आशिक हुसैन, हाफिज अंसारी सहित हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।विदित है कि पतीला,मरहटिया, जमुआ, सोनपुरा,सेतो,भीलमा,व बलियारी, के इस्लाम धर्मावलंबियों ने ताजिया,शिफर आलम के साथ शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से पहलाम किया गया। इस दौरान कांडी पुलिस द्वारा सभी कर्बला के पास फ़्लैग मार्च करती रही। पुलिस जगह- जगह तैनात थी, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।