झारखंड, जिला गढ़वा।आज दिनांक 18 जुलाई 2024 दिन बृहस्पतिवार को गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम चमरही निवासी शेख समशुर एटीएच न्यूज़ 11 के रिपोर्टर सुनील कुमार को देखते ही अपनी फरियाद प्रशासन तथा सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया वहीं शेख समशुर ने बताया कि 14 जुलाई 2024 के दिन झगड़ा हुआ था जमीनी विवाद को लेकर मुझे और मेरी पत्नी को मेरे भाई शेख मंसूर और उनके लड़के ने दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट किया उसके बाद हमने थाना में आवेदन दिया मेरा गंभीर हालत के बाद थाना प्रभारी ने मुझे सदर अस्पताल में इलाज करने के लिए भेजा दिया इसके बाद प्रशासन द्वारा बताया गया कि हम आएंगे और कार्रवाई करेंगे लेकिन आवेदन के चार दिन बाद भी प्रशासन अभी तक नहीं दरवाजा पर आए और ना FIR कर के दोषियों पर कोई कदम उठाई वही शेख समशुर के पत्नी वह लड़का ने सरकार से और प्रशासन से आग्रह भी किया की मारपीट में जो दोषी पाया है उसे सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाए एवं हम लोगों की जमीनी विवाद का भी निपटारा कराया जाए वहीं दूसरी पक्ष के शेख मंसूर ने कहा कि हम दो भाई होते हैं और दोनों भाई में झगड़ा हुआ है जमीन को लेकर मेरी अपनी जमीन ट्रैक्टर से जोतवा रहा था उसी में मेरा भाई शेख समशुर ने मना किया इसी कारण विवाद खड़ा हुआ मुझे ग्राम पंचायत और प्रशासन के माध्यम से कहना है कि हमारा जमीनी मामला को समाधान करने का कृपा की जाए, वहीं मौके पर प्रथम पक्ष के शेख समशुर, पत्नी सैबून बीबी लड़का शेख नौसाद एवं द्वितीय पक्ष के शेख मंसूर मौजूद थे।
गढ़वा थाना से सुनील कुमार की रिपोर्ट।