प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के प्रांगण में 16 पंचायत के मुखिया एक साथ किया अहम बैठक।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ व पर्यटन स्थल के प्रांगण में रविवार को सभी 16 पंचायतों के मुखिया के साथ एक विशेष बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सह पतीला पंचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने की। बैठक में उपस्थित सभी मुखिया ने सर्वसम्मति से विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिया। वहीं युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांडी प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से 24 जुलाई को मिलकर पंचायत में हो रही भिन्न समस्याओं को लेकर मांगपत्र सौपेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों को किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। जनता का कोई भी कार्य आसानी व सफलता पूर्वक जल्द हो सके। उन्होंने कहा की मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष के नव्तृत्व में सभी मुखिया मांगपत्र सौपेंगे, जिसमें मनरेगा योजना से जुड़े सभी कार्य सभी पंचायतों में क्रियान्वित हो, राशन कार्ड, सभी 21 से 50 वर्षों की महिलाओं को पेंशन के रूप में प्रति माह एक हजार, सभी पंचायतों में पूर्व आयोजित जनता दरबार में कई गई व्यय की राशि, लोक सभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्था में व्यय की गई राशि, अबुआ आवास का लक्ष्य, बालू को लेकर आपत्ति का आवेदन पत्र, पीएम किसान योजना, यात्रा भत्ता, राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी, घोटाला आदि को लेकर मांगपत्र सौंपा जाएगा। मौके पर लमारी कला पंचायत मुखिया शशि कुमारी, सरकोनी पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार वर्मा, बलियारी पंचायत की मुखिया चंदा देवी, खरौंधा पंचायत मुखिया परिखा राम, चटनिया मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, खुटहेरिया मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम, बलियारी मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार, गाड़ा खुर्द मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, लमारी कला मुखिया प्रतिनिधि रिंकु सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!