गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-: गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राजा घटहुआँ के मेहता टोला के ग्रामीणों ने रविवार को आक्रोश व्यक्त किया। जहाँ घटहुआँ कला गांव स्थित पंचायत सचिवालय के समीप पंडी नदी में निर्माण हो रहे पुल के संवेदक के विरोध प्रदर्शन किया। उक्त टोले के ग्रामीणों ने कहा कि मरीज को चारपाई पर लेटाकर मुख्य सड़क पर लाना पड़ रहा है। साथ ही घटहुआँ कला गांव में ही बाइक को खड़ा करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि घटहुआँ कला गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को स्कूल में जाने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि तीन दिनों में पंडी नदी के बीच निर्माणाधीन पुल के दोनों ओर सड़क ठीक प्रकार से नहीं बनेगी तो सभी ग्रामीण अनिश्चित धारणा प्रदर्शन करेंगे। आक्रोश व्यक्त करने वालों में जरिया देवी, पूनम देवी, मनमतिया देवी, संजू देवी, कमला देवी, मंजू देवी, कमला देवी, आरती देवी, रूमा देवी, रीता देवी, संजीव मेहता, मनोज मेहता, राजेश्वर मेहता, ओमप्रकाश मेहता, शंकर मेहता, रामप्रवेश मेहता, संतोष मेहता, राजकुमार मेहता, श्रवण मेहता, रामाशीष मेहता सहित सैकड़ों लोगों का नाम शामिल है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सह युवा समाजसेवी विकास दुबे के निर्देश पर पहुंचे झारखण्ड विकास पार्टी के सदस्यों ने भी आक्रोश व्यक्त किया। सभी ने कहा कि ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। आक्रोश व्यक्त करने वालीं में झारखण्ड विकास पार्टी के जेपी सोनी, अनूप कुमार व अन्य सदस्यों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर निर्माणाधीन पुल के दोनों तरफ अच्छी सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बता दें कि ठीकेदार की लापरवाही के कारण राजा घटहुआँ व घटहुआँ कला के बीच पंडी नदी में निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य ग्रामीणों के बीच संवेदक की लापरवाही के कारण विशेष रूप से उतपन्न समस्या लोगों के लिए हानिकारक है। लोग आवागमन कैसे करें, यह विचाराधीन है।