गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के सबुआं गांव स्थित अजय पांडेय के घर के पास अज्ञात हीरा बोरिंग की धक्का से गिरा पोल अभी भी सड़क पर ही पड़ा हुआ है। हालांकि गिरे पोल के बदले सड़क किनारे एक नए पोल को खड़ा कर तार को टांग कर दुरुस्त किया गया है, किन्तु तार काफी नीचे है, जिसमें वाहन का स्पर्श होना संभव है। कुल मिलाकर खतरा अभी भी मंडरा ही रह है। विदित हो कि 15 दिनों से अधिक गिरे पोल को शनिवार को खड़ा किया गया है, जबकि तार रविवार को टांगा गया है। इस संबंध में हीरा बोरिंग के एजेंट राजगृह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे ही हीरा बोरिंग से धक्का लगी थी, जिससे पोल व तार टूट कर नीचे गिर पड़ा था। उन्होंने बताया कि बिजली ग्रिड कर्मी कृष्णा बारी को दो हजार रुपया उक्त पोल को खड़ा करने के लिए दिया हूँ। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर कृष्णा बारी ने भी स्वीकार किया। सवाल यह कि ध्वस्त पोल सड़क पर अभी भी पड़ा हुआ है, किन्तु उसे अब तक भी नहीं हटाया गया, जिससे अभी भी लोगों का आवागमन बाधित है।