निज संवाददाता-
गया-गया जिले के अंतर्गत आनेवाले 24 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) का नंबर बदल कर नया सरकारी नंबर दिया गया है. सभी बीडीओ का नंबर चालू कर दिया गया है. यहीं नहीं, गया का डीडीसी व डीआरडीए का नंबर में भी बदलाव किया गया है. अब लोग नये नंबर से ही पदाधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे. सभी नंबर चालू कर दिया गया. ताकि, लोगों को अधिकारियों से बातचीत करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.इससे पूर्व गया जिले के सभी 24 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राइवेट नंबर से ही काम कर रहे थे और कभी कभार इनके नंबर से लोगो को संपर्क नही हो पाता था ऐसे में सभी बीडीओ को सरकारी नंबर आवंटित किया गया है और अब प्रखंड क्षेत्र के लोग इसी सरकारी नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. गया के डीडीसी का नंबर 9031071465 व डीआरडीए के निदेशक का नंबर 9031071466 हो गया है.
आमस बीडीओ: 9031071467
अतरी बीडीओ : 9031071468
बांकेबाजार बीडीओ : 9031071469
बाराचट्टी बीडीओ : 9031071470
नीमचक बयानी बीडीओ: 9031071471
बेलागंज बीडीओ : 9031071472
बोधगया बीडीओ: 9031071473
डोभी बीडीओ : 9031071474
डुमरिया बीडीओ : 9031071475
फतेहपुर बीडीओ : 9031071476
गुरारू बीडीओ : 9031071477
गुरुआ बीडीओ : 9031071478
इमामगंज बीडीओ : 9031071479
खिजरसराय बीडीओ : 9031071480
कोंच बीडीओ : 9031071481
मानपुर बीडीओ : 9031071483
मोहनपुर बीडीओ: 9031071484
मोहड़ा बीडीओ : 9031071485
नगर चंदौती बीडीओ: 9031071486
परैया बीडीओ : 9031071487
शेरघाटी बीडीओ :9031071488
टनकुप्पा बीडीओ :9031071489
टिकारी बीडीओ :9031071490
वजीरगंज बीडीओ :9031071491