नई दिल्ली- सुंदर भाटी गैंग के गुर्गे असलहों के दम पर पूरे एनसीआर में जबरन वसूली और उद्योगपतियों के सरिये की चोरी जैसे कामों में खूब दबदबा रखते थे. मगर नोएडा पुलिस ने एक झटके में गिरोह के 4 गुर्गों के हथियारों के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल करने के साथ ही गिरोह की कमर तोड़ने में सफलता पाई है. इसके पहले काला खैरमपुरिया को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया. वहीं हरियाणा पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के 2 शूटरों को शुक्रवार को सोनीपत में एनकाउंटर में मार गिराया था. इस पुलिस ने एनसीआर में क्राइम पर जोरदार वार किया है. नोएडा स्वाट टीम, थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने शासन द्वारा चिह्नित माफिया सुंदर भाटी गैंग के चार बदमाशों को अवैध असलहों और एक बुलेट प्रूफ कार के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई को मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर स्वाट टीम, थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के तीन सदस्यों नितिन बढ़पुरा, दिनेश घँघोला, रिंकु नारौली को तीन अवैध पिस्टल व चार तमंचों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें यह अवैध असलहे संदीप नागर ने उपलब्ध कराए थे. उसके पास ऐसे और भी असलहे मौजूद हैं. बरामदगी के क्रम में जब पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से संदीप नागर के घर पर दबिश दी तो मौके से एक बुलेट प्रूफ कार, एक पिस्टल, एक रायफल व एक पिस्टल (एयर गन) बरामद हुआ.यहीं से संदीप के अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान संदीप के कुछ परिजनों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की भी कोशिश की. विरोध करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है. सभी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. सुंदर भाटी एक कुख्यात माफिया है और उस पर गैंगस्टर एक्ट सहित 47 मामले दर्ज हैं.गौतमबुद्ध नगर पुलिस सुंदर भाटी की करोड़ों की चल अचल संपत्ति को कुर्क भी कर चुकी है. जिनमें से करीब 4 करोड़ की संपत्ति बीते साल दिल्ली में कुर्क की गई थी. इसके अलावा एक करोड़ की संपत्ति भी हाल ही में जब्त की गई है. सुंदर भाटी एक संगठित अपराध गिरोह चलाता है और यह उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी चिह्नित बदमाशों की लिस्ट में शामिल हैं. इस गिरोह के लोग रंगदारी, अवैध वसूली, हत्या जैसे अपराधों में शामिल रहे हैं. पिछले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची जारी की थी, जिसमें सुंदर भाटी का नाम भी शामिल है. सुंदर भाटी इस वक्त सोनभद्र जिला जेल में बंद है. उसके खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में जबरन वसूली, डकैती, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित 62 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2015 में दादोपुर, दनकौर में हरेंद्र प्रधान की हत्या के लिए उसे गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने 2021 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.इससे पहले हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने हत्या और लूट जैसे संगीन अपराधों में शामिल गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश उर्फ काला को हरियाणा एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर राकेश उर्फ काला ने हत्या और लूट जैसी 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था. साल 2015 में मर्डर के एक केस में राजस्थान कोर्ट से इस गैंगस्टर को आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है. साल 2020 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश चला गया था.