सासाराम :-झमाझम बारिश से शहर की गलियों में बारिश व नालियों का गंदा पानी जमा हो गया. रुक-रुककर हुई बरसात होने के कारण अनुमंडल कार्यालय परिसर में जगह-जगह जलजमाव हो गया. अधिकांश लोगों को घरों में भरे पानी को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी. हाल में ही सफाई एजेंसियों के द्वारा कराई नाली-नालों की सफाई भी इस बरसात ने पोल खोल दी. बरसात ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं. जगह-जगह जलजमाव और गंदगी के हालातों ने दिन में लोगों को आवागमन की दिक्कतों से रूबरू कराया. बरसात ने शहर के सभी लिंक मार्गों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी. हालात यह थे कि शहर की कुछ सड़कें तालाब की तरह दिखीं, तो गलियां नालों में तब्दील नजर आईं.