सासाराम:-जिले में एक बार फिर विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्ती का कार्य शुरू होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहर के मल्टीपर्पस हॉल में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक का नियोजन पत्र बाटा गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज सहित पूर्व मंत्री सह चेनारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुरारी गौतम, प्रभारी डीएम सह एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक विनित कुमार, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, भू अर्जन पदाधिकारी मो. जफर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत नवनियुक्त 429 कर्मियों को नियोजन पत्र बांटा गया. इसमें 11 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 25 कानूनगो, 30 अमीन व 365 लिपिक के बीच नियोजन पत्र बाटा गया. इन सभी नवनियुक्त कर्मियों का योगदान किया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमलोगों की खुशी हो रही है इस सरकार में पूरे राज्य में हर किसी को रोजगार व नौकरी दी जा रही है. इसी कड़ी में जिले में विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्ती से संबंधित कार्य के लिए विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्ती कार्यक्रम के तहत कुल 429 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक का नियोजन पत्र वितरण कर नौकरी दी गयी. हालांकि, भू-सर्वेक्षण व बंदोबस्त के लिए कुल 478 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक का नियोजन पत्र वितरण करना था. जिसके आलोक में फिलहाल 429 कर्मियों ने योगदान किया.