भाजपा में वंशवाद नहीं चलता है हम वंशवाद के है विरोधी-अलखनाथ पाण्डेय.

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक रामनरेश साहू के अध्यक्षता में किया गया ।बैठक में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय क्षेत्र से विष्णु दयाल राम को प्रचंड मतों से विजई होने पर कांडी के लोगों को आभार व्यक्त किया ,और बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैसे मतदान केंद्र जहां पर भाजपा प्रत्याशी को अधिक मतदान प्राप्त हुआ है वैसे मतदान केंद्रों पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई विषयों पर आपस में विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा में वंशवाद नहीं चलता है हम वंशवाद के विरोधी हैं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से योग्य और कर्मठ प्रत्याशी की जरूरत है जो गरीबी बेरोजगारी भ्रष्टाचार को दूर करें जो जात पात से दूर रहकर विकास की बात करें जबकि बृजेंद्र पाठक ने कहा कि वैसे लोगों को इस क्षेत्र में विधायक का चुनाव वंशवाद करने वाले लोगों को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हटा दिया जाएगा। यह क्षेत्र किसी की विरासत नहीं है कि अपने बाद अपने पुत्र को उत्तराधिकारी बना दिया जाता है बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से अपना मंतव्य रखा सबों ने एक स्वर संकल्प लेते हुए कहा कि लगातार 10 वर्षों तक इस क्षेत्र की प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि क्षेत्र का विकास भले ही न किया हो परंतु अपना विकास का सीमा पार कर दी है वैसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ने की कोई अधिकार नहीं है मौके पर सीएस दुबे ,विजय रविदास, नरेंद्र कुमार पांडेय ,विभाकर नारायण पांडेय ,जितेंद्र सिंह ,विनय चंद्रवंशी, पुष्प रंजन ,प्रमोद त्रिपाठी, विनोद चौधरी, कृष्ण मुरारी सिंह ,सचित्र सिंह ,विनोद प्रसाद ,राजेंद्र पांडेय ,मुंशी प्रसाद, पप्पू सिंह, विनोद ओझा ,के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!