जीत के जश्न में डूबा पूरा देश, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार।

सुजीत कुमार यादव की रिपोर्ट।

कलवारी – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को खेले गए 20 – 20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सात रनो से हराकर कर 20 – 20 विश्वकप ट्राफी अपने नाम कर लिया भारत को जीत मिलते ही पूरे देश खुशी से झूम उठा इसी क्रम में भाजपाइयों ने भी सोमवार को महादेवा विधानसभा के धनौवा मनौवा चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश अग्रहरि की अगुआई में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का जश्न मनाया।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा कि इंडिया टीम में खेल रहे सभी खिलाड़ियों को सभी देश वासियों के तरफ से बहुत बहुत बधाई आज 140 करोड़ देशवासी आपके द्वारा शानदार प्रदर्शन करने के लिए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। खेल के मैदान में खिलाड़ियों ने विश्वकप जीता साथ ही हिंदुस्तान के हर गली गांव मुहल्ले में रह रहे देशवासियों का दिल जीत लिया इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने सभी देशों के टीम के खिलाफ जिस तरह से एकजुट होकर खेल का प्रदर्शन किया है। वह सराहनीय है। यह जीत देश के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। देश के खिलाड़ियों ने सभी देश के टीमों के खिलाफ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल किया भारतीय टीम ने खेले गए मैचों में एक भी मैच नहीं गंवाया और शानदार ढंग से फाइनल में प्रवेश कर फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात रनो से हराकर ट्राफी देश वासियों के झोली में डालकर 20 – 20 ट्राफी के 17 वर्षों से चला आ रहा सूखा भी समाप्त किया।

इस खुशी के मौके पर मंडल महामंत्री जनार्दन तिवारी, मनीष पांडेय, विजय शंकर मिश्रा, उमाशंकर ओझा, सुनील कुमार, अमरेन्द्र कुमार, उदयराज यादव, शंभू गौड़, अजय भारद्वाज, बंशी भारद्वाज, अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!