सासाराम:-बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तत्वावधान में जिले के 15 केंद्रों पर शनिवार को प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा एक पाली में हुई. परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर दो बजे तक हुई. प्रधान शिक्षक की परीक्षा देने अभ्यर्थी सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को ले व परीक्षा की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से करीब 48 दंडाधिकारी व 16 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. केंद्रों में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गयी. इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, मोबाइल, कैलकुलेटर, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रिक पेन आदि उपकरण केंद्र में प्रवेश न करें इसको ध्यान में रखते हुए दो तरह की तलाशी ली जा रही थी. साथ ही अभ्यर्थियों को मोबाइल, बैग आदि को केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया जा रहा था.परीक्षा में सात हजार से ज्यादा शामिल हुए अभ्यर्थी प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए.