गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड कार्यालय के समीप मुख्य सड़क पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन को जेल से बाहर आने की खुशी में झमुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर के नेतृत्व में जबरदस्त जश्न मनाया। यह कार्यक्रम प्रखण्ड प्रमुख सह झामुमो युवा नेता सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय के निर्देश पर किया गया। बता दें कि हेमंत सोरेन की रिहाई पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस जश्न के मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल से बाहर आने की खुशी में बम पटाखे भी फोड़ा। साथ ही मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया। उन्होंने कहा कि केवल कांडी प्रखण्ड ही नहीं, बल्कि पूरे झारखण्ड प्रदेश में जश्न का माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गरीबों का मसीहा रहे हैं। प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन हमेशा गरीबों के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं। सत्य की जीत होती ही है। सत्य कभी पराजित नहीं होती। अंततः कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 50 वर्ष की महिलाओं के लिए पेंशन लागू किया गया है। अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारी गई हैं। वहीं झमुमो जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिंदाबाद का नारा भी लगाया गया। जबकि झामुमो प्रखण्ड सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा की झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से जमानत मिलने की खुशी में पूरे राज्य भर में झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की माननीय न्यालय ने दिखा दिया कि सत्य कभी पराजित नहीं हो सकती है। हेमंत सोरेन सत्य पर विजय प्राप्त कर जेल से रिहाई के बाद वापस हुए हैं। यह खुशी का दिन है। मौके पर पतरिया पंचायत समिति सदस्य अमरजीत कुमार ठाकुर उर्फ प्रिंस ठाकुर, युवा समाजसेवी बाबू खान सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।