संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:-आज दिनांक 28/06/24 को आरपीएफ एवं जीआरपी गया के बल सदस्य द्वारा पीएफ 01 पर अपराधी गतिविधि एवं गाड़ियों को सुरक्षित पास कराया जा रहा था इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक पर समय 09.40 बजे गाड़ी संख्या 13305 (धनबाद सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस) आई । गाड़ी में यात्री के चढ़ने उतरने की भीड़ लगी थी और इसी क्रम में दो महिला अचानक भीड़ का हिस्सा बनकर एक महिला यात्री के पीछे से गाड़ी में चढ़ने हेतु खड़ी हो गई। जिस देखकर महिला बल सदस्यों द्वारा निगरानी किया जाने लगा, तथा इसी क्रम में उक्त दोनों महिला भीड़ में से निकलकर तेजी से बाहर जाने लगी जिस पर शक होने पर महिला बल सदस्य द्वारा उसे तेजी से पीछा कर रोका गया, इतने में एक महिला यात्री चिल्लाते एवं शोर मचाते हुए पीछे से आ पहुंची और बताई कि मेरा गले का मंगलसूत्र चोरी हो गया है, मुझे शक है कि इन्हीं दोनों महिला जो मेरे पीछे खड़ी थी के द्वारा चोरी की गईं है। तत्पश्चात पकड़े गए दोनों महिला का नाम पता पूछने पर काल्पनिक नाम रीमा देवी एवं रूनी देवी दोनों जिला नालंदा बताइ। दोनों पकड़े महिला को महिला यात्री के साथ जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहां तलाशी लिए जाने पर एक अदद सोने का मंगलसूत्र बरामद हुआ । महिला यात्री द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर कांड संख्या 141/ 24 दिनांक 28/06/ 24 अंतर्गत धारा 379, 411 एवं 34 भादवी पंजीकृत किया गया। बरामद सोने के आभूषण का अनुमानित कीमत₹45000 है।