कलेक्ट्रेट के सामने ठेला से बरामद हुआ सौ लीटर बीयर,ठेले के मालिक को नहीं तलाश सकी पुलिस।

सासाराम:-कलेक्ट्रेट गेट के सामने से बुधवार की सुबह करीब आठ बजे उत्पाद विभाग की टीम ने एक सब्जी के ठेला से सौ लीटर बीयर बरामद किया है. सौ लीटर बीयर की बोतले पांच पेटियों में भरी थी, जिसे ठेला पर कपड़े से ढका गया था. दूर से देखने पर ठेले पर सब्जी ढका हुआ महसूस हो रहा था. हालांकि, उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में किसी धंधेबाज की गिरफ्तार नहीं हो सकी है.
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक कपील देव कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट के सामने फुटपाथी बाजार में एक ठेला पर शराब छुपाकर रखा गया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई. ठेले से पांच पेटियों में रखी सौ लीटर बीयर को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ठेला मालिक को खोजने में जुटी उत्पाद की टीम
कलेक्ट्रेट के सामने ठेला से बरामद बीयर की खेप मामले में उत्पाद विभाग के हाथ धंधेबाज नहीं लगा है. यहां तक की ठेला किसका है? इसकी भी अब तक उत्पाद विभाग के अफसरों को जानकारी नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ठेला मालिक को ढूंढना कोई बड़ा मुश्किल काम नहीं है. क्योंकि सभी ठेला वाले एक दूसरे को जानते हैं. लेकिन, उत्पाद विभाग इतनी मशक्कत करने की फिराक में नहीं है.
कहीं से आया था या फिर कही जा रहा था बीयर का खेप
उत्पाद विभाग की छापेमारी उस समय हुई, जब कलेक्ट्रेट के समक्ष फुटपाथ की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ जमा रहती है. लाजमी था, चर्चाओं के बाजार का गर्म होना. दबी जुबान से लोगों ने कहा कि बीयर का यह खेप किसी बस से उतरा है, जो ठेला पर रख उसे समीप के करनसराय मोहल्ले के किसी ठिकाने पर पहुंचाना था. तो एक ने कयास लगाया. करनसराय मोहल्ले से ठेला पर बीयर की खेप किसी गाड़ी पर लादने के लिए निकली थी. बहरहाल जो भी हो. यह उत्पाद विभाग का मामला है. उसे इसकी पड़ताल कर उद्भेदन करने तक इंतजार करना होगा. करनसराय मोहल्ला को इस कांड से जोड़ने के पीछे लोगों का तर्क है कि इसी मोहल्ले में एक घर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ था, जिसमें गिरफ्तारी भी हुई थी.
एसडीपीओ ऑफिस के सामने फल दुकान से पकड़ा जा चुका है शराब पिछले वर्ष एक जनवरी 2023 को सदर एसडीपीओ कार्यालय के सामने एक फल दुकान से पुलिस ने आठ बोतल शराब बरामद की थी. उक्त कार्रवाई में एक धंधेबाज गिरफ्तार भी हुआ था. इसके बाद शायद यह दूसरी घटना है, जब किसी चलती-फिरती दुकान (ठेला) से सब्जी की तरह रखी बीयर की बोतलें वह भी भारी मात्रा में उत्पाद विभाग ने पकड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!