संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:-आज दिनांक 25/06/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय हेतु चिन्हित पालना घर जो पुलिस लाइन, गया में अवस्थित है उसे क्रियाशील किया गया।
उदेश्य :-
महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने छोटे बच्चों को साथ रखना पड़ता था। जिस वजह से उनका कार्य प्रभावित होता था। इस पहल से महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्विघ्न रूप से अपने कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी, साथ ही उनके कर्तव्य निर्वहन के दौरान उनके बच्चों को साफ-सुथरा एवं सुरक्षित माहौल मिल सकेगा।
पालना घर का संचालन प्रतिदिन (रविवारीय एवं राजपत्रित अवकाश छोड़कर) होगा।
पुलिस प्रशासन की महिला पदाधिकारियों/कर्मियों के बच्चों को पालना घर में रखने के साथ-साथ उन्हें आहार खिलाने एवं खेल-खेल में सीखने की गतिविधियां भी कराई जाएंगी । यहां उपलब्ध सुविधाएं निशुल्क है। बच्चों की देखभाल हेतु एक क्रेच वर्कर तथा एक सहायक क्रेच वर्कर रहेंगीं । पालना घर की दीवारों को सुन्दर और आकर्षक चित्रों से सजाया गया है। साथ ही बच्चों के लिए खिलौने और पालना इत्यादि भी रखे गए हैं।