थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP कुदरहा – कुदरहा विकास खंड के ब्लाक के बगल स्थित साधन सहकारी समिति पर रात में हुई बारिश के कारण जलजामव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे समिति पर खाद बीज लेने के लिए आते क्षेत्र के किसानों के लिए मुसीबत पैदा हो गई है। और जिम्मेदारो के द्वारा जल निकासी की अभी तक कोई व्यस्था नहीं किया किया गया है।
किसानों का कहना है कि प्रति वर्ष बरसात का मौसम जब आ जाता है। और बारिश हो जाती है। तभी यह समस्या उत्पन्न हो जाता है। क्षेत्र के किसान मजबूर होकर जल में से होकर समिति पर पहुंचते है। और वहां से खेती किसानी के लिए जरूरत का सामान लेकर घर जाते है। पानी में अधिक गंदगी होने के कारण पैरो में खुजलाहट होने लगता है। जिससे संक्रमण भी फैलाने का खतरा उत्पन्न हो जाता है। जबकि समिति के बाउंड्री के बगल सड़क किनारे नाला बना है। लेकिन कर्मचारियों कि लापरवाही के चलते लोगो को इसी में से होकर आना जाना पड़ता है।