अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीमांकन किया अंचल कर्मी।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी बाजार एवं मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मंगलवार को अंचल कर्मियों की छः सदस्यीय एक टीम ने मापी कर सीमांकन किया।खाता संख्या 01 प्लॉट 374 व खाता 241 प्लॉट 301 की भूमि का मापी कर सीमांकन किया गया।अंचल अमीन धर्मदेव राम व सहयोगी अरुण राम ने सीमांकन का कार्य किए।अंचल निरीक्षक जगरनाथ मांझी ने बताया कि कांडी बाजार की 78 डिसमिल सरकारी जमीन व मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर आज से सीमांकन का कार्य शुरू किया गया है।उम्मीद है कल तक सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।समाचार लिखे जाने तक 32 विभिन्न लोगों के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए जाने को लेकर चिन्हित किया जा चुका था।जिसमें संतोष कुमार,विनोद प्रसाद,गया ठाकुर,अनिल प्रसाद, विकास कुमार,जयमालुद्दीन राईन, अनवर खलीफा,दिनेश प्रसाद,कुमार सोनी,बेबी कुंवर,संतोष लाल,अजय ठाकुर,चंदन कुमार चंदवंशी, भीम लाल,उदय लाल,अनुज लाल,राजेन्द्र लाल,राजेश लाल,साधु ठाकुर,श्रवण प्रसाद,जहांगीर राईन, जमुना साव,संजय प्रसाद,समसु अंसारी,कलाम अंसारी,नेसार अंसारी,उमेश प्रसाद, रसीद खलीफा,अब्दुल खलीफा,हबीब राईन व राजेश साव शामिल हैं। कांडी पंचायत मुखिया विजय राम अपनी देखरेख में सीमांकन का कार्य करा रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई गलत नही होगा।मालूम हो कि कांडी बाजार क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने सीओ को आवेदन देकर बाजार,मुख्य सड़क व नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किए थे।जिसके बाद सीओ राकेश सहाय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सरकारी जमीन को सीमांकन करने का निर्देश दिए।सरकारी जमीन को सीमांकन करने वाली टीम में अंचल निरीक्षक जगरनाथ मांझी, राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार यादव,गणेश सिंह चौधरी,वसीम अख्तर,अंचल अमीन धर्मदेव राम व अरुण राम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!