थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट
ATHNEWS 11 GROUP बस्ती – मंगलवार को भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बलरामपुर सदर के पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद राम शिरोमणि वर्मा के साथ ही कुर्मी समाज के लोगों को अपमानजनक भद्दी, भद्दी गाली देने के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही किया जाय। यदि ऐसा न हुआ तो महासंघ आर-पार का संघर्ष करने को बाध्य होगा।
कुर्मी महासभा के मंडल अध्यक्ष डॉ हनुमान प्रसाद चौधरी ने कहा कि बलरामपुर सदर के पूर्व विधायक द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे सांसद राम शिरोमणि वर्मा के साथ ही कुर्मी समाज गाली दी गई जो निन्दनीय है। यदि प्रशासन द्वारा दोषी पूर्व विधायक पर कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय कुर्मी महासभा पूरे प्रदेश मे धरना प्रदर्शन करेगी ।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से कुर्मी महासभा के आर.के. सिंह पटेल, बद्री प्रसाद चौधरी, अरविन्द चौधरी, ई.के.सी. चौधरी, अशोक वर्मा, विद्यासागर चौधरी, अशोक चौधरी, कल्याण, उदयभान चौधरी, मार्तण्ड वर्मा, प्रमोद कुमार चौधरी, संदीप चौधरी, राजेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।