थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP कलवारी – कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम गोसैसीपुर में 10 फरवरी को दो पक्षो के बीच जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगो पर एक राय होकर लाठी डंडा, फरसा, टांगी, कुल्हाड़ी व लोहे की राड से हमला कर दिया गया जिसमें अभियुक्तगण द्वारा राममिलन चौधरी S/O बालीदीन निवासी गोसैसीपुर थाना कलवारी बस्ती की मौके पर मृत्यु कारित कर दी गयी थी तथा विशाल पुत्र राममिलन का पैर कुल्हाड़ी से काट कर अलग कर दिया गया, जिसके सम्बंध में 10 फरवरी को थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में कुल 14 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिसमें 8 अभियुक्तगणों पर NSA की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त राज उर्फ भीमराव पुत्र सतिराम उर्फ सत्यराम निवासी ग्राम गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती फरार चल रहा था जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रू0 25000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था गोसैसी हाव निवासी राज उर्फ भीमराव पुत्र सतिरम को शनिवार को दिन में करीब 11.00 बजे अगौना बाजार से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में-
थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह, उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी, हे0का0 राजन कुमार थाना कलवारी जनपद बस्ती, का0 प्रणव पाण्डेय थाना, का0 विनीत यादव, हे0का0 रमेश कुमार स्वाट टीम, का0 शुभेन्द्र तिवारी, का0 किशन सिंह स्वाट टीम के साथ मौजूद थे.