डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:-दिनांक-21/06/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि रात्रि में जब ये अपने सब परिवार के साथ घर में सोए हुए थे, तो अज्ञात छः अपराधकर्मी इनके घर में घुस कर हथियार के बल पर इनके घर से सारा सामान लूट कर भागने लगा। भागने के क्रम में इनके परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से एक अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतुस के साथ पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना गुरारू थाना को दि गई।
गुरारू थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर पकड़ाये अपराधकर्मी को अपने हिरासत में लेकर नाम पता पुछा गया तो अपना नाम पता अमित कुमार, पि० महेन्द्र मांझी, सा० बंगाली बिगहा, थाना चन्दौती, जिला गया बताया।पकड़ाये अपराधकर्मी का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त अपराधकर्मी के पॉकेट से 02 जिंदा कारतुस बरामद किया गया। इस संबंध में गुरारू थाना कांड संख्या-105/24, दिनांक-21/06/2024, धारा-397 भा०द०वि० 25 (1-b)a/26/35 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष गुरुआ थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त पकड़ाये अभियुक्त के निशानदेही पर गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार, उर्फ छोटु, पि० दरगाही मांझी, सा० बंगाली बिगहा थाना चन्दौती, जिला गया को ग्राम बंगाली बिगहा में छापामारी कर गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता :-
अमित कुमार, पि० महेन्द्र मांझी,
रोहित कुमार, उर्फ छोटु, पि० दरगाही मांझी, दोनों सा० बंगाली बिगहा थाना चन्दौती, जिला गया।
बरामद समान :-
देशी कट्टा-01
कारतूस-03
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर पुलिस सहायता नम्बर 112
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634