संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक-19/06/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि एक व्यक्ति के द्वारा 50 हजार रूपया माँगा और बोला की 6 से 7 दिनों में 70 हजार रूपया लौटा दूंगा। जिसके बाद वादी द्वारा उक्त व्यक्ति को 50 हजार रूपया दिया गया जिसके कुछ दिनों बाद उक्त व्यक्ति के द्वारा 70 हजार रूपया लौटा के दिया गया। इसी बीच दिनांक 18/06/2024 को पुनः उक्त व्यक्ति के द्वारा 10,40000 रूपया लेकर गाँधी मैदान गेट न0-10 के पास आने को बोला गया तथा उक्त व्यक्ति ने 15 लाख रूपया लौटाने की बाद कही। जिसके बाद वादी रूपया लेकर पहुँचे तो उक्त व्यक्ति के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वादी का रूपया छीन कर भाग गया।इस संबंध में सिविल लाईन थाना कांड संख्या-321/24, दिनांक-19/06/2024, धारा-392 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए उक्त घटना कारित करने में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें थानाध्यक्ष सिविल लाईन एवं सिविल लाईन के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त तीन प्राथमिकी अभियुक्त 01. सिपाही 112 विक्रम कुमार (टाउन हौल
ई०भी०एम० सुरक्षा), 02. सिपाही 857 उज्जवल कुमार (एस०टी०एफ० अभियान बोधगया), 03. सिपाही-317 संजीव पासवान (डायल-112), को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना कारित करने में उपयोग किये गये 02 मोटरसाईकिल एवं 03 मोबाईल तथा लूटी गई रकम में से 29600 / रूपया भी बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
सिपाही-112 विक्रम कुमार, (टाउन हौल ई०भी०एम० सुरक्षा) सिपाही-857 उज्जवल कुमार, (एस०टी०एफ० अभियान, बोधगया)
सिपाही-317 संजीव पासवान, (डायल-112)
बरामद समानः-
मोटरसाईकिल-02 मोबाईल-03
नगद-29600/ रूपया
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर – पुलिस सहायता नम्बर 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634