सासाराम:-स्कूली वाहनों सुरक्षा के मानकों को लेकर गुरुवार को राज्य परिवहन समिति पटना की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में वीडियॉन्फ्रेसिंग की गयी. जिसमें जिला स्तर पर जिला वाहन परिचालन अधिनियम समिति, जिसमें डीएम नवीन कुमार, डीटीओ रामबाबू आदि शामिल हुए. इस दौरान समिति की ओर जिला स्तर पर संचालित जिला वाहन परिचालन अधिनियम समिति को स्कूलों के बसों में सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए डीटीओ ने बताया कि राज्य परिवहन समिति की ओर से वाहन सुरक्षा मानकों से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिया गया है. जिसमें आलोक में स्कूली वाहनों में सुरक्षा के मानकों की जांच कराया जाएगा. अगर किसी तरह की कमी स्कूली वाहनों में पायी गयी, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए निजी स्कूलों में बाल परिचालन समिति का गठन किया गया है. वहीं डीटीओ ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूली वाहनों यह जांच किया जाएगा कि उसमें स्पीड गवर्नर लगा है या नहीं. वीएलटीडी सक्रिय है या नहीं. परमिट के शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं. फिटनेस, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास द्वार, स्टाप हैंडल, पैनिक बटन आदि मानकों की जांच की जाएगी.