शान्ति पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

एटीएच न्यूज़ 11 से:- गढ़वा जिले कांडी प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में स्थित ईदगाहों में मुस्लिमों ने बकरीद पर्व की नमाज़ अदा की। कांडी ईदगाह में सुबह आठ बजे नमाज पढा गया। हाफिज अब्दुल माजिद ख़ान ने नमाज पढ़ाया। यहां पर कांडी के अलावे ढबरिया, हरिहरपुर व कुछ लोग सड़की, के बकरीद का नमाज पढे।भुड़वा ईदगाह में हाफिज मोहम्मद गुलज़ार, पतीला में ईदगाह हाफ़िज़ अब्दुल्ला, अधौरा ईदगाह में हाफिज इमामुद्दीन ने अधौरा,देवडीह,सोनपुरवा,व तेलिया निजामत गांव के मुस्लिमों भाईयों को नमाज़ पढ़ाया उधर सड़की, ईदगाह में क्यामुद्दीन कादरी, जमुआ ईदगाह में हाफिज मनन, व लामारी खुर्द ईदगाह में हाफिज सफायद अंसारी ने ईद का नमाज पढ़ाया वहीं कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने भी अपनी थाना क्षेत्र में सभी जगहों पर कड़ी नजर रखे हुए थे। ताकि किसी भी प्रकार से कोई अनहोनी हो जिसको देखते हुए सभी कांडी प्रखंड के ईदगाह पर कांडी पुलिस बल तैनात था। वहीं आपको बताते चलें कि ईद उल अजहा हज़रत इब्राहीम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है इस दिन इस्लाम धर्म के लोग किसी जानवर की कुर्बानी देते हैं, इस्लाम में सिर्फ हलाल के तरीके से कमाएं हुए पैसों से ही कुर्बानी जायज़ मानी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!