गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11 से:- गढ़वा जिले के प्रखंड मुख्यालय में राहगीरों के लिए सड़क तो बना है लेकिन देखरेख के अभाव में सड़क की दशा बिगड़ती जा रही है। पिछले कई दिनों से सड़कों पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। इस वजह से मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। नाली निकासी की व्यवस्था तो हैं पर नाली जाम होने से घर का पानी बाहर मुख्य मार्गों पर बह रहा है नाली सफाई की गुहार स्थानीय मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य ,तथा प्रमुख से लोगों ने की है लेकिन अब तक इस ओर पहल नहीं हो पाई है। मजबूरी वश लोग अपने घर का पानी को सड़क पर ही बहा रहे हैं।
वहीं कुछ लोग नाली सफाई नहीं होने की बात कहते हुए मजबूरी में सड़क पर पानी बहाने की बात कह रहे हैं। सड़क पर पानी भरे रहने से गंदगी बढ़ती जा रही है। वही राहगीरों को सफर करने में काफी परेशानी होती है। यहां से गुजरते समय कई बार लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं।साथ ही सड़क भी खराब होती है।
महावीर मंदिर के पास जमा नाली का गंदा पानी
महावीर मंदिर जाने वाली मुख्य मार्ग में नाली का गंदा पानी जमा होने के कारण श्रद्धालु लोगों को भी बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है जमा गंदगी के बीच कांडी महावीर मंदिर के पास जमा नाली और शौचालय के गंदे पानी से गुजरने को लोग मजबूर हैं। चाहे वे राहगीर हों, स्कूली विद्यार्थी अथवा मंदिर जानेवाले श्रद्धालु। बिना नाली के पानी में प्रवेश के बिना आगे जाना संभव नहीं हैं वहीं इस विषय पर क्या कहते हैं स्थानीय अनुज लाल, झरी प्रसाद ने बताया कि मार्ग में पानी निकासी तो है पर सफाई नहीं होने से पानी सड़क पर जाम हो रहा है। जिससे दुकानदार सहित पूजा करने आए श्रद्धालु लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।
इस पर जनप्रतिनिधि व प्रशासन को ध्यान आकृष्ट देते हुए कहा समस्या को दूर करने की बात कही ।