गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
झारखंड:-गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में दिनांक 15/06/2024 दिन शनिवार को बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम के अध्यक्षता में कि गई।बैठक में प्रखंड के हिंदू मुस्लिम दोनो समुदाय के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की लोगों से अपील की गई।बैठक में मौजूद विभिन्न हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने कहा कि हमें एक दूसरे के पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। बकरदी पर्व पर असमाजिक तत्वों पर पूरी तरह निगरानी रखी जाएगी। बकरीद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है किसी को अशांति का आशंका हो तो मुझे सूचना दें शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई। सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनायें। कहा कि किसी भी सूरत में अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा कुर्बानी के बाद उसके अस्थियां को दफन कर दें मौके पर एस आई आदित्य ठाकुर ,रामलाला दुबे , शशिरंजन दुबे, मुखिया विजय राम, अरुण राम, बाबू खान, मुर्तुजा अंसारी, शाहिद अंसारी, मणिकांत सिंह, विनोद प्रसाद ,नसीमुद्दीन अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, चौकीदार विनोद पासवान ,के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे।