टोल टैक्स बचाने को लेकर हाइवे छोड़ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से आवागमन कर रहे बड़े वाहन, ग्रामीणों ने हरैया तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन.

थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.

ATHNEWS 11 GROUP बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के हाइवे से बेलाडे शुक्ल बिशेषरगंज मार्ग के आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज हरैया तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर चलने वाले बड़े वाहन चौकड़ी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बचाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से आवागमन कर रहे हैं ऐसे में दिन-रात हाईवे की तरह ग्रामीण सड़कों पर भी आवागमन बना रहता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा गांव की सड़क भी खराब हो जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले बैरियर लगाकर बड़े वाहनों के आवागमन को रोका गया था लेकिन बाद में या बैरियर हटा लिया गया जिसके बाद से अब फिर बड़े वाहन ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से आवागमन करने लग रहे हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है व सड़के भी खराब हो जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!