सासाराम:-सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को और बेहतर बनाया जायेगा. साथ ही इसमें और यूनिट भी बढ़ायी जायेगी. शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने रक्तदान शिविर के दौरान कहीं. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर में लोगों ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया. करीब 14 लोगों ने इस मौके पर रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी सीएस ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का ब्लड बैंक प्रतिदिन कई लोगों की जिंदगियां बचा रहा है. ब्लड बैंक को और बेहतर बनाने की तैयारी चल रही है. ब्लड बैंक में कई अन्य यूनिट लगाने की भी तैयारी चल रही है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट को अलग करने के लिए सेपरेटर मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे ब्लड से प्लेटलेट्स को भी अलग किया जा सकेगा और आवश्यकता पड़े तो लोगों को प्लेटलेट्स भी मुहैया करायी जायेगी. कार्यक्रम में मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक पीके कन्नौजिया व डीपीएम अजय कुमार ने भी लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की और बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कुछ समस्या नहीं होती है, बल्कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए और बेहतर होता है. इस दौरान ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर संध्या रंजन, एड्स विभाग के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक रितेश स्वरूप, योगेंद्र कुमार, ब्लड बैंक के डेटा ऑपरेटर सुमेंद्र पटेल, लैब तकनीशीयन मनीषा कुमारी, चंदन कुमार, अजय कुमार राय, लक्ष्मी कुमारी के अलावा अन्य मौजूद थे. रक्तदान करने के बाद सभी रक्तदाताओं के साथ साथ रक्तदान शिविर लगाने वाले समाजसेवी संस्थाओं सहित अन्य संस्थाओं को प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.