सासाराम :-नगर निगम में कमीशन का खेल शुरू हो गया है, जिनको मिल रहा है. वह चुप हैं, जिनके हाथ नहीं लग रहा. वह शोर मचा रहे हैं. यह बात शुक्रवार को वार्ड संख्या-13 की पार्षद सुनीता सिंह के घर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी ने कही. उन्होंने कहा कि कमीशन के लिए मेयर काजल कुमारी नगर आयुक्त पर दबाव बना रही हैं. मेयर जिन 36 योजनाओं को लेकर सवाल खड़ा कर रही हैं. वह सभी योजनाएं निगम क्षेत्र में ही की जा रही हैं. इनपर 1.66 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. यह सही है. इनमें से उनको कमीशन नहीं मिल रहा है. इसलिए लोगों को गुमराह करने के लिए नगर आयुक्त को बदनाम कर रही हैं. साथ ही और भी ऐसे कार्य हैं, जिनका कार्यादेश मेयर ने रद्द नहीं किया है. क्योंकि उन कार्यों को शुरू होने से पहले ही उन्हें कमीशन मिल गया था. और जिन कार्यों से उन्हें कमीशन नहीं मिला, उन कार्यों का कार्यादेश रद्द करने का उन्होंने पत्र लिखा है.