तीन एकड़ में लगे आम की बागवानी जल कर हुआ राख ।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोका गांव निवासी बासुकीनाथ दुबे के निजी खर्च पर तीन एकड़ खेत में लगे बागवानी में आग लगने से पूरा बागवानी जल कर राख हो गया। उक्त घटना बुधवार को दोपहर 12 बजे की है।लगभग 5 सौ की संख्या में पेड़ जल गए।आस पास के कई मोटर को चालू कर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया जा सका।पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।उन्होंने बताया कि मैं 2019 में रांची से पौधा लाकर लगभग तीन एकड़ खेत में 500 की संख्या में फलदार व इमारती पौधा लगाए थे।जिसमें आम,अमरूद ,कटहल,जामुन,गमहार, महोगनी का वृक्ष लगाए थे,जो इस आगजनी में सभी जल गया।सिंचाई के लिए रखा गया पाइप भी जलकर राख हो गया।इस आगजनी में लगभग 10 से 12 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है।उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से आम व अमरूद में फल भी मिलना शुरू हो गया था।पीड़ित ने बताया कि इस चिलचिलाती धूप व गर्मी में पेड़ो की सिंचाई करना मुश्किल हो रहा था फिर भी बहुत मेहनत कर सभी पेड़ो को जिंदा रखे हुए थे।लेकिन किसी को उक्त सैकड़ो पेड़ों की प्रगति रास नही आया और पेड़ो को आग के हवाले कर दिया।सरकार पेड़ लगाने पर जोर दे रही है लेकिन यहां पेड़ को काटने और जलाने पर लोग उतर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!