गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में नव पदास्थापित अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने गुरुवार को योगदान दिया।नव पदस्थापित अंचलाधिकारी को भाजपा नेताओं ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए।सीओ को सम्मानित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष राम लाला दुबे,महामंत्री शशिरंजन दुबे व अन्य ने कहा कि नव पदस्थापित सीओ के कार्यकाल में अंचल का चहुमुखी विकास होगा ऐसा उम्मीद है।अंचल में व्याप्त भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगेगा।साथ ही बालू का अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगेगा।सभी ने कहा कि आपके कांडी आने की सूचना पाकर पूरे अंचल की जनता खुश हैं साथ ही सबों के बीच यह उम्मीद जगी है कि अब किसी काम के लिए अंचल का चक्कर लगाना नही पड़ेगा।लंबित पड़े म्यूटेशन व जमीन से जुड़े कार्य अब त्वरित गति से होगा ऐसी उम्मीद है।साथ ही जाति, निवास व आय के लिए लोगों को कई दिनों तक भटकना नही पड़ेगा।इस अवसर पर सभी का धन्यवाद करते हुए सीओ राकेश सहाय ने कहा कि अंचल की जनता का सहयोग की अपील करते हुए यह आश्वस्त करता हूँ कि जनता का कोई भी काम समय पर होगा ।साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।मौके पर राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार यादव व अन्य कई लोग उपस्थित थे।