अवैध हथियार के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार,सिविल कोर्ट के समीप हनुमान मंदिर के परिसर में हथियार लेकर बैठे थे धंधेबाज।

सासाराम:-शहर के सिविल कोर्ट के समीप हनुमान मंदिर परिसर से रविवार को नगर थाने की पुलिस ने हथियार के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.धंधेबाज बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कछाई गांव(वर्तमान में गौरक्षणी गजराढ़) निवासी स्व. बाबुधन पांडेय का 35 वर्षीय बेटा शशीकांत पांडेय व भोजपुर जिले का धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी सुनीत कुमार मिश्रा के 18 वर्षीय बेटा पवन कुमार मिश्रा बताया जा रहा है. धंधेबाजों के पास से दो लेदर का बैग, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो मैग्जीन व दो फाइटर बरामद हुआ है. इसकी जानकारी रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि सिविल कोर्ट के समीप मंदिर परिसर में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे है. जो अपराधिक प्रवृति के बताये जा रहे है. सूचना का सत्यापन कर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची. जहां से दोनों धंधेबाजों को दबोच लिया गया. उसके बाद उसके बैंग की तलाशी ली गयी तो उनके बैंग से अवैध हथियार मिला. उसके बाद दोनों को थाने लाया गया. फिर निशानदेही पर छापेमारी की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों धंधेबाजों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जांच में यह पता चला है कि दोनों धंधेबाजों के विरूद्ध पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है.उन्होंने बताया कि पवन के विरूद्ध भोजपुर के धनगाई थाने में मारपीट व पॉक्सो से संबंधित मामला दर्ज है. तो वहीं शशीकांत के विरूद्ध बिक्रमगंज थाने में फायरिंग करने के विरूद्ध मामला दर्ज है.
गर्लफ्रेंड को धमकाने के लिए तो नहीं जा रहा था हथियार
धंधेबाज पवन व शशीकांत से जब पुलिस ने पूछताछ कि तो दोनों ने अपनी-अपनी गर्ल फ्रेंड के बारे में बातें बतायी. पवन ने बताया कि उसका धनगाई में ही एक लड़की से अफेयर चल रहा था.ऐसी स्थित थी कि उसका अफेयर थाने तक पहुंचा दिया था. वहीं शशीकांत ने भी अपनी गर्ल फ्रेंड के बारे में पुलिस से बहुत कुछ बातें बतायी. उसका भी अफेयर कुछ दिन पूर्व ही टूटा है. तो पुलिस इन सब पहलू पर जांच में जुटी है. इस लिए पुलिस संदेह में है कि पूछ- ताछ में दोनों धंधेबाज यह बता रहे है कि हथियार अपने घर रखने के लिए ले जा रहे थे. कहीं दोनों अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड को धमकाने के लिए तो नहीं ले जा रहे थे. या फिर सौदा करने के लिए बैठे थे. यह अनुसंधान के बाद पता चलेगा.
पुलिस ऐसे कयास लग रही है. कि यह दोनों हथियार के धंधेबाज है. किसी को सप्लाई करने के लिए मंदिर परिसर में बैठे थे. तभी पुलिस ने इनके मनसुबे पर पानी फेर दिया. और हथियार सौदा के बदले हथियार थाना चला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!