सासाराम :-शहर के बौलिया रोड बुद्धा मिशन पब्लिक स्कूल के समीप मोहल्ले में गत चार दिनों से बिजली की समस्या से मोहल्लेवासी जूझ रहे है. तपती गरमी में बिजली की आपूर्ति नहीं होने कारण लोग बेहाल है. इसको ले रविवार को मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग व प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि मोहल्ले में प्रतिदिन बिजली की समस्या बनी हुई है. बार- बार ब्रेक डाउन,लोड सेड व पोल- तार गिरते रहते हैं. विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. जिस कारण यह हाल हो रहा है. कनीय अभियंता लोगों से ठीक ढंग से बात तक नहीं कर उल्टे धमकाते हैं. धरना दे रहे लोगों ने कहा की अगर दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग चक्का जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. जिसके लिए विभागीय लोग जिम्मेदार होंगे.इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब तीन दिन पूर्व मोहल्ले में ट्रांसफार्मर खराब हुआ था. ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है. अधिक गरमी होने के कारण मानव बल दिन में कार्य नहीं कर पा रहे है. कुछ जगह थोड़े जर्जर तार है. उसे ठिक दुरूस्त कराया जा रहा है. जल्द समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है.