संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 ग्रुप :-आज दिनांक 2/6/2024 को संज्ञा समिति गयाधाम के वरिष्ठ सदस्य रमेश मिश्र मानव, प॔० गोपीकान्त मिश्र एवं सरस्वती मिश्र के गोलोक गमन के उपरांत समिति की एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समिति के अध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र की अध्यक्षता में आज दिनांक 02 जून 2024 को गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने रमेश मिश्र मानव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक समाज सेवी होने के साथ-साथ साहित्यकार एवं शिक्षाविद भी थे। समाज के हरेक आयोजन में वह प्रमुख भूमिका में रहते थे और हर किसी को मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते थे। वहीं पं० गोपीकान्त मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह बोकारो स्टील सिटी में ब्रह्म रश्मि परिषद एवं भास्कर सेवक संघ के संस्थापक थे। उनके नेतृत्व में बोकारो में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया था जो दर्शनीय स्थल है। गया में भी समाज के लिए उनका योगदान उल्लेखनीय है। स्व० सरस्वती मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह संज्ञा समिति के पूर्व सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता थे। वह हरेक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे। इन महानुभावों के स्वर्गवास से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा के अंत में इन दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। आज की श्रद्धांजलि सभा में सर्वश्री रामकृष्ण मिश्र, देवेन्द्र कुमार पाठक, डाॅ नरेश मिश्र, महेश मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, विजय कुमार चक्रवर्ती, गोपाल मिश्र, मनीष कुमार मिश्र, मिथलेश पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, सौरभ मिश्र, प्रवीण मिश्र, अजीत कुमार मिश्र, बृजनंदन पाठक आदि उपस्थित थे।