प्राथमिकी दर्ज होने के 72 घंटे के अन्दर इमामगंज थाना के द्वारा हत्या कांड में पांच अभियुक्तों को चार मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार ।

 

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA:-आज दिनांक 30/05/2024 को वादी के द्वारा इमामगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी बहन घर से बाहर गई थी, जो काफी देर हो जाने के बाद भी नही आई। काफी खोज बीन करने पर भी कुछ पता नही चला। अगले दिन सुबह में कुछ ग्रामीणों के द्वारा बोला गया कि एक लड़की का शव परसिमा परैल के पास पतरकी आहर पर एक पेड़ से लटका हुआ है। उक्त सूचना पर हमलोग वहाँ जाकर देखे तो पाया कि वह शव मेरी ही बहन का है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर इमामगंज थाना कांड संख्या-169/24, दिनांक 30/05/2024, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गया पुलिस की कार्रवाई:-उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष इमामगंज एवं इमामगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण किये तथा शव को अन्तयः परीक्षण हेतु ए०एन०एम०एम०सी०एच०, गया भेजा गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन तथा घटना कारित करने में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष, इमामगंज, इमामगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया तथा FSL, एवं डॉग स्कवॉड की
टीम को घटनास्थल को निरीक्षण हेतु भेजा गया। उक्त गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त संजीत कुमार को प्राथमिकी दर्ज होने के 72 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!