कलवारी से पवन कुमार चौरसिया की रिपोर्ट।
कलवारी – स्थानीय थाना क्षेत्र के नकहा गांव में मायके में रह रही एक महिला पर उसी गांव के व्यक्ति ने धारदार हथियार के हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर अवस्था मे घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कलवारी थाना क्षेत्र के नकहा गांव में करीब 30 वर्षीय साहिना खातून मायके में अपने पिता के पैतृक घर के रह रही हैं। साहिना के भाई अपने परिवार के साथ बाहर रहते है। शुक्रवार को साहिना का गांव में किसी से विवाद हो गया था। जिसके संबन्ध वह शनिवार को थाने पर जा रही थी। अभी वह तकिया गांव के पास पंहुची ही थी कि नकहा गांव के ही एक व्यक्ति ने धार*दार हथियार से गला रेत कर साहिना खातून को मारने का प्रयास किया। घटना की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी तो तत्काल सक्रिय हुई पुलिस युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां हालात नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने साहिना को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साहिना खातून के एक बेटी खुशी 8 वर्ष है। घटना को लेकर गांव में सन सनी फैल गई। घटना को लेकर चर्चाएं भी हो रहीं है। साहिना खातून ने प्रेमी से कोर्ट मैरिज भी की थी।
थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमला करने वाला नकहा गांव निवासी 40 वर्षीय जावेद है। अभी तक तहरीर नहीं मिला है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।