गढ़वा उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने प्रखंड कर्मियों व पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ किया बैठक।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को गढ़वा उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा ने प्रखंड कर्मियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के बीच पीएम आवास अबुआ आवास तथा मनरेगा योजना संबंधित समीक्षा बैठक किया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने पंचायत बार पंचायत सचिव तथा पंचायत के मुखिया से अबुआ आवास पीएम आवास तथा मनरेगा संबंधित सभी योजनाओं की जानकारियां प्राप्त किया जिसमें 9462 प्रधानमंत्री आवास योजना तथा 737 अबुआ आवास योजन की स्वीकृति लाभुकों के बीच किया गया था लाभुकों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर देखते हुए दूसरा किस्त की राशि भुगतान करने का निर्देश कर्मियों को दिया गाय। साथ उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसे लाभुक जो पैसा लेने के बावजूद भी आवास निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें चिन्हित कर पैसे की रिकवरी करने का निर्देश दिया गया तथा मनरेगा योजना के तहत चल रहे टीसीबी मेडबंदी कूप निर्माण के कायों पर चर्चा किया गया ।जिसमें सभी पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया की जून माह तक हर हाल में कूप निर्माण के लाभुकों द्वारा कूप निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । समीक्षा बैठक में मौजूद बीडीओ मो0अफताब आलम ने कहा कि दो माह के अंदर पीएम तथा आबुआ आवास के लाभुक हर हाल में आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश विभागीय कर्मियों को दिया ताकि लंबित आवास योजना पूर्ण हो सके मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय बीपीओ कमलेश कुमार कनीय अभियंता योगेंद्र यादव देव कुमार सिंह मुखिया अमित कुमार दुबे अनिता देवी कौशल्या देवी निजू सिंह आरती सिंह चंदा देवी परीखा राम विजय राम मुखिया प्रतिनिधि लल्लू यादाव पंचायत सचिव संजीव ठाकुर सुदर्शन राम संतोष सिंह मुकेश कुमार के अलावे अन्या कई कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!