बस्ती से पवन चौरसिया की रिपोर्ट।
कलवारी – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में शुक्रवार को तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन वर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 1987 में तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला किया।जिसके बाद साल 1988 में पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस अप्रैल माह में मनाया गया। हालांकि बाद में इसे मनाने के लिए मई माह निर्धारित किया गया। ब्लॉक प्रबंधक कम्युनिटी प्रोसेस शिव भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तंबाकू का इस्तेमाल ना केवल शरीर को खोखला करता है बल्कि यह कैंसर जैसी भयावह बीमारी को भी दावत देता है। इसमें मौजूद निकोटीन हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ाता है। इसके अलावा तंबाकू के सेवन से दांतो में सड़न और मसूड़ों की बीमारी भी हो सकती है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन वर्मा ने कर्मचारियों को तम्बाकू सेवन न करने के लिए शपथ भी दिलवाया। इस दौरान यूनिसेफ के अतुल उपाध्याय, डब्ल्यू एचओ मॉनिटर शिव शंकर सिंह, यूपीटीएसयू के विशाल पांडेय, चंद्र प्रकाश, अभय पांडेय, शशांक सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव सहित लोग मौजूद रहे।