एटीएच न्यूज 11 से मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।
कुटुम्बा औरंगाबाद। आज दिनांक 22/05/2024 अम्बा पुलिस को चकमा देकर भागने के चक्कर में शराब तस्करों की ऑटो पलट गई। यह घटना बुधवार की दोपहर झारखंड सिमा के सट्टे संडा मोड़ के समीप की है। तस्करों की पहचान देउरा गांव निवासी वारिस रज़ा और रौशन कुमार के रूप में हुई है। अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि तस्कर ऑटो में शराब लादकर झारखंड की तरफ से आ रहे थे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर तस्कर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भागने लगे। स्पीड ज्यादा होने के कारण ऑटो मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें तस्कर रौशन कुमार का हाथ टूट गया। ऑटो को जप्त कर थाना लाया गया। जांच के दौरान गाड़ी के अंदर छुपा के रखी गई 26.82 लीटर टनाका देसी शराब बरामद हुई। वहीं दूसरी कार्यवाही में अंबा थाना की पुलिस ने बुधवार की दोपहर संडा मोड़ के समीप से शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहुटी गांव निवासी सुजीत कुमार और सिंटू कुमार के रूप में हुई है। दोनों तस्कर बाइक पर शराब लादकर उक्त रास्ते से जा रहे थे। उसी क्रम में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पास से 41.4 लीटर झारखंड निर्मित टनाका देसी शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि मध् निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चारों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।