संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 ग्रुप :-दिनांक-20/08/2019 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि जब ये अपने खेत में जा रहे थे, तो रास्ते में संतोष यादव अपने सहयोगियो के साथ मिलकर गाली गलौज एवं जान मारने के नियत से लाठी डंडा से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जिसके संबंध में टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड सं0-294/19, दिनांक-20/08/2024, धारा-341/323/307/354/379/504/506/ 34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। दिनांक-22/05/2024 को थानाध्यक्ष पंचानपुर थाना द्वारा इस कांड में फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त 01. संतोष कुमार, 02. मंतोष कुमार, दोनों पि० स्व० सुरेन्द्र यादव, सा० सवासिन, थाना पंचानपुर, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 18/04/2024 को ग्राम सवासिन में हुए लडाई झगड़ा में हथियार प्रदर्शन करने की बात प्रकाश में आयी थी, इस संबंध में पकड़ाये दोनों अभियुक्त से पुछताछ किया गया तो पुछताछ में बताये कि घटना के बाद पुलिस के आने की सूचना मिलने पर हथियार को ग्राम सवासिन में एक व्यक्ति के घर पर छुपा कर रख दिए थे। पकड़ाये दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर ग्राम सवासिन में उक्त व्यक्ति को घर पुलिस छापामारी करने पहुँची तो एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना व पता पंडित यादव, पि० स्व० जगदीश यादव, सा० सवासिन, थाना पंचानपुर, जिला गया बताया। पकड़ाये अभियुक्त के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में भूसा के घर से भूस के ढेर में छुपा कर रखा हुआ लोहे एवं लकड़ी से बना हुआ रायफल बरामद हुआ।
पकड़ाये व्यक्ति से बरामद हथियार के संबंध में वैध कागजात की माँग की गई तो इनके द्वारा कोई भी संतोष जनक जवाब नही दिया गया। इस संबंध में पंचानपुर थाना कांड सं0-45/24, दिनांक-22/05/2024, धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
01. संतोष कुमार,
02. मंतोष कुमार, दोनों पि० स्व० सुरेन्द्र यादव,
03. पंडित यादव, पि० स्व० जगदीश यादव, तीनों सा० सवासिन, थाना पंचानपुर, जिला गया।
4. संतोष यादव का अपराधिक इतिहास :-
पंचानपुर थाना कांड सं0-45/24, दिनांक-22/05/2024, धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट। पंचानपुर थाना कांड सं0-27/24, दिनांक-18/04/2024, धारा-341/323/147/148/325/504/ 506 भा०द०वि० एवं 3 (i) (r) (s) (t)/3 (3)(v) Sc/St Act. टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड सं0-687/23, दिनांक-15/11/2023, धारा-341/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड सं0-268/22. दिनांक-14/05/2022 धारा-149/341/323/379/504 / 506 भा०द०वि० एवं 3 (i) (r) (s) (w)/2 (v-a) Sc/St Act. टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड सं0-294/19, दिनांक-20/08/2024, धारा-341/323/307/354/379
/504/506/ 34 भा०द०वि०। मंतोष यादव का अपराधिक इतिहास :-
पंचानपुर थाना कांड सं0-45/24, दिनांक-22/05/2024, धारा-25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट । पंचानपुर थाना कांड सं0-27/24, दिनांक-18/04/2024, धारा-341/323/147/148/325/504/ 506 भा०द०वि० एवं 3 (i) (r) (s) (t)/3 (3)(v) Sc/St Act.
टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड सं0-687/23, दिनांक-15/11/2023, धारा-341/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड सं0-294/19, दिनांक-20/08/2024, धारा-341/323/307/354/379
/504/506/34 भा०द०वि०।
बरामद समान :- • राईफल-01
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर:- पुलिस सहायता नम्बर: 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634