चुनाव को लेकर फर्जी खबरों पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर:-डीपीआरओ.

सासाराम :-लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान किसी भी तरह का भ्रामक खबरों को प्रसारित करना मीडिया हाउस के लिए महंगा पड़ सकता है. इसको लेकर जिला प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी तरह की खबरों और सोशल मीडिया की निगरानी के लिए सक्रिय है. इसको लेकर मंगलवार को मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) धर्मवीर सिंह ने संबंधित कर्मियों के साथ बैठक किया. जिसमें उन्होंने कर्मियों को चुनाव के दौरान भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर कड़ी नजर रखने से संबंधित कई बिंदुओं की अहम जानकारी दी. इस क्रम में नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी भ्रामक खबरों की मॉनिटरिंग के लिए सोशल मीडिया के साथ-साथ अखबारों और टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होने वाली खबरों को बारीकी से देख फर्जी व भ्रामक खबरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जो भी नियम का उल्लंघन कर फर्जी व या भ्रामक खबर फैलाता है, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!