गया जिलाधिकारी द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड का लिया गया जायजा ।

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS11 ग्रुप :-गया, 14 मई 2024, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड का जायजा जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। यहां कुल 48 बेड को फंक्शनल कराया गया है, ताकि हीटवेव से संबंधित कोई भी मरीज आने पर उन्हें क्विक इलाज मुहैया हो सके हीट स्टॉक वार्ड में कुल 96 बेड उपलब्ध है। यहां कुल 50 से ऊपर एयर कंडीशन लगाए गए हैं। इस पूरे वार्ड को वातकुलीन रखा गया है ताकि क्रिटिकल कंडीशन में हीटवेव से पीड़ित मरीज को पूरी अच्छे तरीके से उपचार किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने हीट वेब से पीड़ित मरीजों को कैसे उपचार किया जाता है मरीज को पहले कहां लाया जाएगा तथा क्या-क्या एस० ओ० पी० पालन कराया जाएगा, इसका पूरी जानकारी लिया निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने साफ सुथरा में कमी देखते हुए और बेहतर बनाने का निर्देश दिए। टॉयलेट की नियमित सफाई करवाने का निर्देश आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया। उन्होंने वार्ड में लगाए गए वाटर कूलर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिए ताकि ठंडा पानी मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बेड पर स्लाइन स्टैंड अनिवार्य रूप से रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें स्लाइन वाटर चढ़ाने में दिक्कत ना हो। उन्होंने निर्देश दिया कि डीप फ्रीजर तथा पर्याप्त आइस पैक इसी वार्ड में रखें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा की उपलब्धता की जांच की कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध है इन सभी को देखा तथा एक्सपायरी डेट की भी जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि गर्मी के पीक सीजन अर्थात हीटवेव के दौरान लगाए गए एयर कंडीशन को पूरी मेंटेनेंस रखने हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी एक टीम सेपरेट रखें ताकि एयर कंडीशन खराब होने पर उसे तुरंत मरम्मत कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि रोस्टर बनाते हुए डॉक्टर जीएनएम तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति रखें साथ ही जो डॉक्टर तथा एएनएम इमरजेंसी ड्यूटी में लगाए जाएंगे उन्हें अच्छी तरीके से एस ओ पी के अनुसार ब्रीफिंग अगले 2 दिनों के अंदर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित चिकित्सकों को नामित करते हुए उनका लिस्ट तैयार करें। ऑक्सीजन फ्लो मीटर नियमित रूप से जांच करते रहें। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड से लेकर डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ आदि सभी को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दें। हीट वेब का कोई भी सिंटोम आने से उसे सीधे डेडिकेटेड हीट वेब वार्ड में भर्ती करे। एएनएम, जीएनएम, वार्ड अटेंडेंट सहित मेडिकल स्टाफ इत्यादि सभी को ट्रेनिंग दे । अंत में उन्होंने निर्देश दिया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल परिसर के विभिन्न बिंदुओं पर शुद्ध शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर या मटका लगवाना सुनिश्चित करें तथा खराब पड़े आर ओ वाटर को मरम्मत करवाएं। बताया गया कि 200 आइस पैक उपलब्ध है। 03 डीप फ्रीजर भी उपलब्ध है। 07 एम्बुलेंस है। सभी एम्बुलेंस में icepack की व्यवस्था रखने को कहा है। 86 वार्ड अटेंडेंट हैं। इसके पश्चात डीएम ने मरीजो के परिजनों से बारी बारी इलाज से संबंधित जानकारी भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!