झारखण्ड, जिला गढ़वा।आज दिनांक 13 मई 2024 दिन सोमवार को लोकतंत्र के महापर्व की चौथा चरण की मतदान सुबह 07 बजे से शुरू किया गया देखते ही देखे बहुत भारी संख्या में मतदाता अपने-अपने वोटर कार्ड के साथ वोटर पर्ची अपने साथ लेकर मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे वहीं प्रशासन की भी मौजूदगी रही एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान भी कराई गई यह मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी भी अपने सभी तरह की दवाइयां के साथ उपलब्ध रहें सभी मतदाताएं उत्सुकता पूर्वक अपना-अपना मत किया वही प्राथमिक विद्यालय ग्राम जाला भाग संख्या 53 में कुल वोट 584 डाला गया जो 60% है तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिनवाडीह भाग संख्या 52 में कुल वोट 586 किया गया जो 64% वोट किया गया, गढ़वा जिले के संग्रहे में दो बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया गया यह मतदान केंद्र पर सभी पार्टियों के एजेंट लोग भी मतदान केंद्र के बाहर उपस्तित इस तरह विनोद राम, शंकर राम,शकील अहमद, सीताराम, अशोक चौधरी, संजय कुमार, बबलू चौधरी, प्यारी चौधरी, इमाम अंसारी, कृष्णा कुमार, एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।
गढ़वा थाना से सुनील कुमार की रिपोर्ट।