शान्ति पूर्ण वातावरण में चौथे चरण का चुनाव हुआ सम्पन्न।

झारखंड गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

झारखंड:- एटीएच न्यूज़ 11 से:- पलामू संसदीय क्षेत्रों में चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ वहीं कांडी प्रखंड के 89 बूथो पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ इस बार मतदाताओं ने अपने अपने बूथों पर उत्साह पूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया इस बार 83190 मतदाताओं में से 45780 मतदाता मताधिकार का प्रयोगकिया जिसमे पुरुष 22209 महिला 23571 मतदाताओं ने 9 प्रत्याशीयों का भाग्य की फैसला करेंगे । प्रखंड के सभी बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुआ हो दोपहर एक बजे तक प्रखंड में लगभग 45/ पोल हुआ था वही कई बूथों पर चिलचिलाती धूप में मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में खड़े हुए थे, अचानक डेढ़ बजे के लगभग भयंकर तूफान तथा बारीश के वजह से लगभग एक घंटा मतदान प्रभावित रहा इस बार प्रखंड में55/ प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मतदान का प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!