बालू लदे टैक्टर ने रौंदा पिता पुत्र को, हुई दर्दनाक मौत।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

झारखंड:- गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र के चपकली गांव के धमनी सोरया नामक स्थान में गुरुवार के लगभग 1:30 बजे ट्रैक्टर दुर्घटना में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के हजारों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए वही जानकारी मिलते ही चिनियां थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर दोनों शवो को एंबुलेंस से उठाकर अंतिम परीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है घटनास्थल पर परिजनों ने बताया कि मृतक सोभनाथ राम लगभग 52 वर्ष उनका पुत्र महेंद्र राम लगभग 28 वर्ष रमना थाना क्षेत्र के हरादाग गांव निवासी थे जो मृतक सोभनाथ व पुत्र महेंद्र अपने ससुराल‌ चिनियां के चपकली गांव अपने रिश्तेदार राजेश राम के लड़का के शादी में समारोह में भाग लेने आए हुए थे तथा बारात वापसी के बाद गुरुवार को अपने घर हरादाग जा रहे थे तभी घर से कुछ दूर ही चले थे कि धानीसोरया नामक स्थल के पास कनहर नदी से अवैध रूप से बालू माफिया द्वारा ले जाया जा रहे ट्रैक्टर जो रौदते हुए भाग गया तथा दोनों व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा कुछ ही दूरी पर ले जाकर बालू को जंगल में अनलोड कर घटना स्थल से ट्रैक्टर को चालक लेकर भाग गया वही मृतकों के साथ 5 वर्षीय बच्ची बाल बाल बच गई हालांकि उसे भी शरीर में कई जगह चोट लगी है जिसका इलाज स्थानीय अस्पतालों में की जा रही है मामले में चिनियां थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जिसे शवो को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए भेज दिया गया है परिजनों द्वारा नाम जल्द ट्रैक्टर मालिक और दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर की आवेदन प्राप्त हुए दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर डोल गांव निवासी अभिमन्यु गुप्ता की है जप्त कर चिनियां थाना ले लाया गया है जिसे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है उधर शादी का समारोह मातम में बदल गया वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है बताते चलें कि अभी तक क्षेत्र में अवैध रूप से बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से बालू धुलाई के दौरान दुर्घटना में 1 साल के अंदर लगभग आधे दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है ट्रैक्टर से अवैध बालू धुलाई करने वाले ट्रैक्टरों की रफ्तार काफी तेज गति होती है तथा धरने पकड़ने के डर से जल्दी में चालक द्वारा गाड़ी को भगाया जाता है जिससे हमेशा दुर्घटना होती रहती है वहीं इस अवैध बालु के धंधे में प्रशासन की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है प्रतिदिन कनहर नदी से सैकड़ो ट्रैक्टर बालू अवैध रूप से ढोलाई किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!